Riyan Parag Biography In Hindi - रियान पराग का जीवन परिचय
रियान पराग युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटर है ।सबसे युवा खिलाड़ी जिन्होंने मात्र 17 वर्ष की आयु मे IPL में अर्धशतक लगाया । रियान राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलतें है ।
![]() |
| Riyan Parag Biography In Hindi |
Riyan Parag Biography In Hindi - रियान पराग का जीवन परिचय
नाम (Name - रियान पराग दास
जन्मदिन (Birthday ) - 10 नवम्बर 2001
जन्मस्थान (Birth Place)- गुवाहाटी
पिता (Father) - पराग दास
पेशा - क्रिकेटर
कोच (Coach) - पराग दास ( पिता )
रियान पराग का निजी जीवन -Riyan Parag Biography In Hindi
रियान पराग का जन्म 10 नवम्बर 2001 को असम के गुवाहाटी मे हुआ था । इनके पिता का नाम पराग दास और माता का नाम मिट्ठु बारोह है । रियान के पिता पराग दास असम के लिए रणजी खेल चुके है और इनकी माता नेशनल Swimmer रह चुकी है ।
रियान पराग का क्रिकेट -Riyan Parag Cricket
रियान ने अपने क्रिकेट की शुरूआत बेहद कम आयु मे कर दी थी । रियान पराग ने मात्र 12 वर्ष की आयु मे Assam Under-16 की तरफ से खेले थे ।
29 जनवरी 2017 को 2016-17 Inter State T-20 में असम की तरफ से टी-20 डेब्यु किया ।
अक्टुबर 2017 को Under-19 Asia Cup में भारत की टीम का हिस्सा रहें ।
रियान पराग ने 17 नवम्बर 2017 को रणजी ट्रॉफी मे असम की तरफ से खेलते हुए , फ्रस्ट - क्लास क्रिकेट मे पदार्पण किया ।
2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में असम की तरफ से खेलते हुए मात्र 7 मैचों मे 248 रन बनाए ।
रियान पराग के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत दिसम्बर 2018 IPL Auction में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 Lakh में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया ।
IPL 2019 में रियान पराग ने 7 मैचों मे 32 के औसत से 160 रन बनाए , जिसमे एक अर्धशतक भी शामिल है ।
READ MORE :

Comments
Post a Comment
Type..