![]() |
| Bicycle history in hindi |
bicycle का इतिहास बहुत पुराना है । वर्तमान समय मे देश को pollution मुक्त करने के लिए bicycle को बढावा देना चाहिए ।
साईकल का इतिहास - History of Bicycle in Hindi
साईकल इतिहास बहुत पुराना है , इतिहासकारो के अनुसार साईकल का अविष्कार 1418 मे इटली के Giovanni fontana द्वारा किया गया । यह साईकल 4 पहिये की हुआ करती थी । लेकीन समय के साथ - साथ इसमे परिवर्तन होते गये ।
400 साल बाद जर्मनी के karl freiherr von drais ने cycle को एक नया आकार दिया , 1817 में उन्होंने cycle को 4 पहिये़ से 2 पहिये़ मे बदला । अब लोगों को cycle चलाने मे आसानी होने लगी थी ,इस कारण ये अाविष्कार युरोप मे बहुत प्रसिध्द हुआ । युरोप मे इस cycle को hobby horse के नाम से विख्यात हुई ।
लेकीन इस cycle मे अभी भी बहुत सी कमियां थी , अभी भी बहुत से बदलावों की आवश्यकता थी । इस साईकल को चलाने के लिए पैरों को पीछे धकेलना पड़ता था , यह कार्य बहुत ही थका देने वाला था ।
साईकल हेतु पैंडल बनाने का श्रेय स्कॉटलैंड के एक लौहार Kirkpatrick Macmillan को जाता है । एक बार Macmillan ने कुछ लोगों को साईकल चलाते हुए देखा उसने गौर किया की वे लोग अपने से धक्का देकर साईकल चला रहे थे , Macmillan ने साईकल को सहज रूप से चलाने हेतु 1839 में पैंडल का अविष्कार किया , जिससे साईकल चलाने मे थोडी़ सी आसानी हुई । लेकीन उन्होंने पैंडल के साथ - साथ अनेक लौहे औजार जोड़े , जिससे साईकल वजन ज्यादा हो गया था । Macmillan की साईकल का वजन करीब 26 Kg था ।
1870 में साईकल मे रबड़ के टायर का उपयोग किया गया , जिससे उसे चलाने मे आसानी होने लगी । लोगों ने इस साईकल को बहुत पसंद किया , अमेरिका मे इसको सबसे ज्यादा पंसद किया गया । इस साईकल को Penny Fathing नाम दिया गया । लेकीन इस साईकल का एक पहिया बड़ा और एक छोटा होने के कारण इसे सुरक्षित नही समझा गया । इस साईकल से दुर्घटना होने की सम्भावना रहती थी ।
1880 में John Kemp Starley ने एक साईकल का निर्माण किया , जिसका मुल उद्देश्य Safety था । यह पहले की तुलना मे बेहतर थी , यह साईकल समान आकार की थी । इसके बाद मे साईकल के विकास मे तेजी हुई ।
1920 मे सर्वप्रथम बच्चों के लिए साईकल का निर्माण किया गया । 1960 के आते आते साईकलो मे Racing जैसे कार्य किये जाने लगे ।
READ MORE :
History articles
आशा करते आपको हमारा ये Article " Bycycle history in Hindi " पसंद आया होगा । कृप्या अपने इंस्टाग्राम या टवीटर खाते पर साझा करे

Comments
Post a Comment
Type..