Skip to main content

History of Bicycle in Hindi-साईकल का इतिहास

Bicycle history in hindi

19 अप्रैल को World bicycle day  मनाया जाता है । क्या आप जानते है , bicycle का अविष्कार किसने किया और क्यों किया ?

bicycle का इतिहास बहुत पुराना है । वर्तमान समय मे देश को pollution मुक्त करने के लिए bicycle को बढावा देना चाहिए ।


  साईकल का इतिहास -  History of Bicycle in Hindi


साईकल इतिहास बहुत पुराना है , इतिहासकारो के अनुसार साईकल का अविष्कार 1418 मे इटली के Giovanni fontana द्वारा किया गया । यह साईकल 4 पहिये की हुआ करती थी । लेकीन समय के साथ - साथ इसमे परिवर्तन होते गये ।

400 साल बाद जर्मनी के karl freiherr von drais ने cycle को एक नया आकार दिया , 1817 में उन्होंने cycle को 4 पहिये़ से 2 पहिये़ मे बदला । अब लोगों को cycle चलाने मे आसानी होने लगी थी ,इस कारण ये अाविष्कार युरोप मे बहुत प्रसिध्द हुआ । युरोप मे इस cycle को hobby horse के नाम से विख्यात हुई ।

लेकीन इस cycle मे अभी भी बहुत सी कमियां थी , अभी भी बहुत से बदलावों की आवश्यकता थी । इस साईकल को चलाने के लिए पैरों को पीछे धकेलना पड़ता था , यह कार्य बहुत ही थका देने वाला था ।

साईकल हेतु पैंडल बनाने का श्रेय स्कॉटलैंड के एक लौहार Kirkpatrick Macmillan को जाता है । एक बार Macmillan  ने कुछ लोगों को साईकल चलाते हुए देखा उसने गौर किया की वे लोग अपने से धक्का देकर साईकल चला रहे थे , Macmillan ने साईकल को सहज रूप से चलाने हेतु 1839 में पैंडल का अविष्कार किया , जिससे साईकल चलाने मे थोडी़ सी आसानी हुई । लेकीन उन्होंने पैंडल के साथ - साथ अनेक लौहे औजार जोड़े , जिससे साईकल वजन ज्यादा हो गया था । Macmillan की साईकल का वजन करीब 26 Kg  था ।

1870 में साईकल मे रबड़ के टायर का उपयोग किया गया , जिससे उसे चलाने मे आसानी होने लगी । लोगों ने इस साईकल को बहुत पसंद किया , अमेरिका मे इसको सबसे ज्यादा पंसद किया गया । इस साईकल को Penny Fathing नाम दिया गया । लेकीन इस साईकल का एक पहिया बड़ा और एक छोटा होने के कारण इसे सुरक्षित नही समझा गया । इस साईकल से दुर्घटना होने की सम्भावना रहती थी ।

1880 में John Kemp Starley ने एक साईकल का निर्माण किया , जिसका मुल उद्देश्य Safety था । यह पहले की तुलना मे बेहतर थी , यह साईकल समान आकार की थी । इसके बाद मे साईकल के विकास मे तेजी हुई ।

1920  मे सर्वप्रथम बच्चों के लिए साईकल का निर्माण किया गया । 1960 के आते आते साईकलो मे Racing जैसे कार्य किये जाने लगे ।



READ MORE :
History articles


आशा करते आपको हमारा ये Article " Bycycle history in Hindi " पसंद आया होगा । कृप्या अपने इंस्टाग्राम या टवीटर खाते पर साझा करे 

Comments

Popular posts from this blog

करमैती बाई का जीवन परिचय ( Karmaiti Bai Biography In Hindi )

करमैती बाई - 

नाथ संप्रदाय और सिद्ध योगी गुरु गोरखनाथ (Guru Gorkhnath And Nath Sampraday)

गुरु गोरखनाथ भारत के सिद्ध महात्माओ में से एक है | भारत में नाथ संप्रदाय अपनी एक अलग पहचान रखता है | इस संप्रदाय में बड़े बड़े सिद्ध महात्मा हुए जैसे -गोरखनाथ , मत्स्येन्द्र नाथ   गोगाजी , रामदेवजी , राजा भर्तहरि , राजा गोपीचंद,कनीफनाथ,जालंधर , रेवणनाथ , जैसे अनेको सिद्ध हुए | नाथ संप्रदाय में कुल 12 पंथ होते है | इस पंथ में दीक्षा लेने वाले साधक को कठिन तपस्या व गुरु सेवा के बाद गुरु अपनी स्वैच्छा से साधक को दीक्षा देता है | गुरु गोरख नाथ के गुरु मत्स्येन्द्र नाथ को मन जाता है | नाथ संप्रदाय भेदभाव का विरोधी है | नाथ संप्रदाय में कोई भी साधक सन्यास ले सकता है चाहे वो किसी भी वर्ण का हो | नाथ संप्रदाय में कुल १२ पंथ है | इन पंथो की जानकारी में नीचे दे रहा हूँ | सत्यनाथ पंथ   धर्मनाथ पंथ  रामनाथ पंथ   लक्ष्मणनाथ पंथ  कंथड़ पंथ  कपिलानी पंथ  वैराग्य पंथ  मन्नाथ पंथ  आई पंथ  पागल पंथ  ध्वजनाथ पंथ  गंगा नाथ   ऐसा माना जाता है की नाथ संप्रदाय के प्रथम प्रवर्तक स्वयं आदिनाथ ( शिव )...

महावीर स्वामी का जीवन परिचय और उपदेश ( Biography Of Mahavir Swami and Updesh )

महावीर स्वामी का जीवन परिचय और उपदेश (Biography Of Mahavir Swami )-- महावीर स्वामी विक्रम संवत के पाँच सौ वर्ष पहले के भारत की बहुत बड़ी ऐतिहासिक आवश्यकता थे । इन्होनें सुख-दुख मे बंधे जीव के लिए शाश्वत दिव्य शान्ति और परम् मोक्ष का विधान किया । महावीर स्वामी जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थकर थे । जैन धर्म की स्थापना त्रिषभदेव ने की थी । महावीर स्वामी ने इसके विकास मे अहम योगदान दिया था । इन्होने जैन धर्म को पुर्ण तपोमय बना दिया । महावीर स्वामी का प्रारंभिक जीवन -- वैशाली राज्य की सीमा पर गण्डकी नदी के तट पर क्षत्रियकुण्डनपुर नगर के राजा सिध्दार्थ और माता त्रिशला के यहा महावीर स्वामी का जन्म हुआ था । संन्यास से पुर्व इनका नाम वर्धमान था । इनके जन्म से पहले इनकी माता को चौदह विचित्र सपने आये थे । चैत्र मास की शुक्ला त्रयोदशी को सोमवार के उपाकाल मे महावीर स्वामी ने शिशु वर्धमान के नामरूप जन्म लिया । शिशु का का रंग तपे सोने के समान था । शान्ति और कान्ति से शरीर शोभित और गठीत था । माता-पिता ने बड़ी सावधानी से उनका पालन-पोषण किया । रानी त्रिशला अत्यंत गुणवती व सुंदर थी । सिध्दार्थ...